सब को पता चल गया होगा की इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है जिसका नाम है KALKI 2898 AD। यह फिल्म बनने जारही है 600 करोड़ के बजट में। और यह फिल्म सुफर हिट बनने के लिए इसे कम से कम 1200 करोड़ का बिजनेस करनापदेगा ताकि यह फिल्म KGF, Animal, और RRR का रिकॉर्ड पार कर सके। अब यह रिकॉर्ड बनेगा या नहीं कहना मुश्किल है क्यूं की प्रभास का पिछला रिकॉर्ड थोड़ा कॉन्फिडेंट फिल नही होरहा है।
कल्कि ने इस बार अपना जवाब मुंह से नही बल्के डिमागसे दिया है। Bujji &Bhirava यह डायरेक्टली अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुआ है। यह 2 एपिसोड की सीरीज है जिसको मैंने फिल्म का इंट्रोडक्शन कह सकते है। यह सीरीज एक वार्निंग है जो KALKI 2898 AD पे शक कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं की KALKI एक गेम चेंजर ब्लॉक बास्टर होने वाला है और यह फिल्म को अगले कई सालों तक इंडियन फिल्म हिस्ट्री में याद रखा जाएगा।
जिस फिल्म का एनिमेटेड वर्जन ही 1000 करोड़ वाला फील देता हो उसको मैं सिनेमा थीटर में 1200 का रिकॉर्ड बनाना मुश्किल नहीं होगा। Bujji &Bhirava यह आपकी सारी एक्सपेक्टेशन को क्रॉस करके चैलेंज करने वाला है DC Marvel जैसे हॉलीवुड क्रिएटर्स को। टॉप लेवल की एनिमेशन क्वालिटी बनाकर इन्होंने पान इंडिया नही बल्के सीधा pan world बना दिया है। कोई शक नहीं की Bujji &Bhirava इंडिया में बनन वाले आज तक की सबसे अलग और इन्नोवेटिव एनिमेटेड वेब सीरीज होगी। इस एनिमेटेड सीरीज को DC MARVEL से भी एक लेवल ऊपर लेकर जाति है वह है इमोशन यह सबसे बड़ा सरप्राईज फैक्टर होगा इस फिल्म का। यह सबको पता था की यह सीरीज वर्ल्ड क्लास होने वाला है लेकिन इस सीरीज का म्यूजिक अंडर रेटेड फैक्टर रह जायेगा जिसको सुनते ही बहुत सारे इमोशंस फील होते हैं।
जो लोग बोलते है की प्रभास को एक्टिंग नही आती या फिर इनकी एक्टिंग में इमोशन का E तक फील नहीं होता, बस इस बार तो एनिमेटेड वर्जन ने सबकी बोलती बंद कर दी है। भैतरवा को रिवील करना एक कॉमेडी की तरह शोक लगन वाला है प्रभास के हेटर्स को। अभी तो सिर्फ एनिमेटेड अवतार है तब इतना लोग कनेक्ट कर पारहे है। तो सोच जब रियल ह्यूमन फेस आएगा तो प्रभास का एंट्री अलग लेवल पे होगी। कहने के लिए सिर्फ 2 एपिसोड रिलीज हुए है लेकिन ह्यूमर और इंटेलिजेंस की कोई कमी नहीं है। अगर यह टीजर है तो सोचो मैं फिल्म कैसे होगी।
यह एपिसोड एनिमेटेड वर्जन जरूर है लेकिन इसे बच्चों वाली फिल्म समझने की गलती बिलकुल मत करना क्यूं की इसमें बहुत सारी डिटेल्स और माइथोलॉजी रेफरेंस डाले गए हैं। इस में shambhala सिटी का नाम लिया गया है जो वेदा के अनुसार kalki का जन्म स्थल है।
यह फिल्म फ्यूचर के बरेमे जरूर है लेकिन कहानी हिस्ट्री माइथोलॉजी के साथ कनेक्टेड है। यही चीज Kalki फिल्म को गेम चेंजर सिनेमा बनाएगी। एक फ्यूटरेस्टिक टाइम ट्रैवल की तरह आप आधे घंटे के लिए सच में 2896 AD में पहुंच जाओगे। फिल्म शुरू होने से 2 साल पहले डायरेक्टर नाग अश्विन ने सिर्फ इस फिल्म की कहानी नहीं लिखी बल्कि उन्हें ने एक पूरा यूनिवर्स क्रिएट किया है अपने दिमाग में, उसका ही 1st चैप्टर यह एनिमेटेड सीरीज है। इसमें एक अलग वर्ल्ड क्रिएट किया है जिसके अलग नियम है, अलग सपने है, अलग जीवन शैली है, अलग चैलेंजेस है और अलग अलग हीरो है।
इस सीरीज में बाउंटी कॉन्सेप्ट को इंट्रोड्यूस किया है। शिकार के पीछे शिकारी उसमे भी एक इल्यूजन बाला विलन इतना सब कुछ सिर्फ एक एनिमेटेड शो में दिया है।