अमेरिका के राष्ट्रपति के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव के रैली के दौरान जानलेवा हमले की कोशिश की गई। यह हमला कामयाब नहीं हुआ लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान पर एक गोली लगी है और अब डोनाल्ड ट्रंप सेफ है। इस घटना के 8 घंटे बाद फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने हमलावर थॉमस मत्थे कूकस (उम्र:20 वर्ष) की पहचान की है। FBI ने मामले की जांच कर रही है ताकि हमले की वजह जनसाके।
आरोपी थॉमस मत्थे कूकस को सिक्योरिटी ऑफिशल ने प्रेसिडेंट पर गोली चलाने पर मार गिराया है। जब Butler Farm show GRS में डोनाल्ड ट्रंप चुनाव रैली में एड्रेस कर रहे थे, वहीं से ठीक 130 yard की दूरी पर शूटर मौजूद था और गोली चलाई। इस हमले में ट्रंप की दाहिने कान पर गोली लगी। FBI ने इस हमले को असासिनेशन अटेम्प्ट करार दिया है और यह एक एक्टिव क्राइम है।
Thomas Mathew cooks एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन voter था और 2021 में एक डेमोक्रेटिक लैंड ग्रुप को डोनेशन दिया था। SBI अभी तक इसका पता नहीं नहीं लगाया है कि हमले की वजह क्या थी।
जब चुनाव रैली में ट्रंप बात कर रहे थे उसी वक्त एक आवाज सुनाई दी और ट्रंप ने अपने दाहिने कान पकड़ कर बैठ गए। सीक्रेट सर्विस एजेंट ने तुरंत ट्रंप को कवर किया और उन्हें स्टेज से बाहर निकाल ले गए।
Secret service agent ने बताया है की अभी ट्रंप सेफ है और उनकी सुरक्षा के लिए सारे बंदोबस्त का इंतजाम किया है। डोनाल्ड ट्रंप के स्पोकपर्सन Steven Chong ने भी इकताला दी है की ट्रंप अभी खतरे से बाहर है और उनका लोकल मेडिकल फैसिलिटी में चेकअप किया जा रहा है।
जब शूटर ने गोली चलाई एक गोली ट्रंप को लगी और इस इंसीडेंट में रैली में शामिल एक शक्स की मौत हुई और दो लोग बुरी तरह घायल है। जब गोली चली तब शूटर ऊंची जगह पर था और फायरिंग करना शुरू किया।
NYPD (New York City Police Department) के द्वारा ट्रंप टॉवर और अन्य जगहों पर अपनी तादाद बढ़ा दी है। NYPD अब 40 Wall Street, Foley Square और सिटी हॉल पर भी अपनी सिक्योरिटी को मजबूत करे रहा है। Manhattan में मौजूद ट्रंप टॉवर पहली से ही NYPD के निगरानी में है।
इस घटना को लेकर Joe Biden ने Delaware से एड्रेस करते हुए इस घटना की निंदा की और कहा की अमेरिका की ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं है।