कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर ने 100% रिजर्वेशन पोस्ट को डिलीट कर दिया और पॉलिसी को अमेंड किया

कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया ने अपना कंट्रोवर्शियल सोशल मीडिया पोस्ट जो नेटिव कन्नाडाडिग को प्राइवेट कंपनियों में ग्रुप C और D पोस्ट के लिए 100% रिजर्वेशन का अनाउंसमेंट था उसे डिलीट कर दिया।  और एक नया पोस्ट डालते हुए यह बताया है कि चीफ मिनिस्टर ने कैबिनेट डिसीजन को बदल करते हुए कहा है कि इंडस्ट्रीज, फैक्ट्री और अन्य एस्टेब्लिशमेंट को नेटिव कन्नाडिगा को एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट में 50% की रिजर्वेशन देनी चाहिए और नॉन एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट में 75% अपॉइंटमेंट करना होगा। अब इस नई पोस्ट में चीफ मिनिस्टर ने 100% रिजर्वेशन का कोई जिक्र नहीं किया। 

कर्नाटक के chief Minister सिद्धारमैया का कहना है की यह सब Kannadiga's के वेलफेयर के लिए किया गया है। इस बात पर कर्नाटक के लेबर मिनिस्टर ने भी कहा है कि अगर कंपनी को स्किल्ड एम्पलाई नहीं मिलते कर्नाटक से उस वक्त कंपनी बाहर से हायर कर सकती है।

चार मिनिस्टर लोगों की टीम, चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया के साथ इस बिल के रिजर्वेशन पर डिस्कशन करने वाले हैं। रिजर्वेशन का बिल कर्नाटक कांग्रेस असेंबली होगा। यह बिल का नाम है "Karnataka State Employment of Local Candidates in Industries and Factories and Other Establishments Bill 2024"। कन्नाडिगा कैंडिडेट्स को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट के साथ कनाडा लैंग्वेज होना जरूरी है जिसके लिए उन्हें एक कनाडा proficiency test को पास कराना होगा।

इस तरह का सरकार का फैसला कई बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट को परेशान कर दिया है। Biocon के एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन का कहना है की यह बिल हाईली स्किल्ड कैंडिडेट की रिक्रूटमेंट को एक्सेंप्ट कर देगा। और उन्होंने कहा है की उनकी बेंगलुरु में मौजूद कंपनी में 16500 से ज्यादा लोग काम करते हैं। पूर्व Infosys के CFO ने भी इस गवर्नमेंट की नई पॉलिसी को क्रिटिसाइज करते हुए कहा की इस बिल को Junk कर देना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें