मोदी सरकार जल्दी ही आम आदमी को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जल्द कटौती हो सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट भी देखी गई है। कच्चे तेल का भाव 9 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
पिछले 1 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 7.12% की गिरावट आई ब्रेंट क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में आगे भी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। बाजार की जानकारी की माने तो कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है। कच्चे तेल में नरमी के पीछे 4 बड़े कारण माने जा रहे हैं।
पहला: अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग और जब डेटा खराब आया है ऐसे में अमेरिका में स्लो डाउन की चर्चा फिर जोर पकड़ गई है।
दूसरा: 1 अक्टूबर से ओपेक देश कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ाने जा रहे हैं।
तीसरा: चीन की ओर से भी कच्चे तेल की मांग में कमी आई है। और
चौथा: बड़ा कारण है लीबिया, लीबिया कच्चे तेल के प्रोडक्शन और सप्लाई का मुद्दा भी जल्द सॉल्व हो सकता है।
अब जब कच्चे तेल में नरमी शुरू हो गई है और आउटलुक भी कमजोर है ऐसे में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की चर्चा शुरू हो गई अब सूत्रों की में तो सरकार जल्द पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर सकती है इससे पहले 14 मार्च को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों मैं दो रुपए प्रति लीटर की कटौतीभी की था। आज भी पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकारें मोटा टैक्स वसूल रही है।
दिल्ली में 55.50 रुपए का पेट्रोल और 94.50 रुपए में बिक रहा है। यह कैसे हो रहा है? चलिए समझते हैं। पेट्रोल का बेस प्राइस 55.50 रुपए प्रति लीटर है, इस पर 19.90 रुपए की एक्साइज ड्यूटी और ₹15.39 रुपए का VAT लग रहा है, ₹3.73 रुपए प्रति लीटर की डीलर कमीशन और 20 पैसे प्रति लीटर की धुलाई(Freight) भी लग रही है इस तरह से 1 लीटर पेट्रोल का भाव 94 रुपए 72 पैसे पहुंच जाता है।
अब आतें हैं डीजल पर दिल्ली में ₹56.25 का डीजल ₹87.62 में बिक रहा है। डीजल का बेस प्राइस ₹56.25 प्रति लीटर है, ₹15.80 प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी ₹12.82 का VAT भी लग रहा है, ₹2.53 की डीलर कमीशन और 22 पैसे प्रति लीटर की Freight लगती है। इस तरह से डीजल मार्केट में ₹87.62 पैसे में आता है और बिकता है।
अब आप यह समझे कि कैसे केंद्र और राज्य सरकारी डीजल और पेट्रोल से मोटी कमाई कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 82500 करोड रुपए की कमाई की। हालांकि मार्च में ₹2 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों के मुनाफे पर नेगेटिव असर आया था। पहली तिमाही में तीनों तेल मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा 78 फ़ीसदी गिरकर करीब 7000 करोड रुपए के करीब आ गया। पेट्रोल और डीजल में ₹2 की कमी होने पर तेल मार्केटिंग कंपनियों के मुनाफे पर 30000 करोड़ तक की कमी आ जाती है फिलहाल हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और आने वाले समय में महाराष्ट्र में भी चुनाव है ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोलऔर डीजल के दाम घटकर सरकार आम आदमी को बड़ी राहत दे सकती है।