दिवाली के शानदार मौके पर Car कोपानियां अपनी नई नई गाडियां लांच करने के लिए तैयार है। भारतीय ग्राहक नई गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं। अगर आप का बजट आपका 4 से 5 लख रुपए है तो टाटा मोटर्स की ओर से आने वाली है आप सभी के लिए इस दिवाली के मौके पर एक शानदार खुशखबरी जी हां टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी अपनी नई जनरेशन टाटा टियागो का नया फेसलिफ्ट मॉडल। Tata एक से बडकर एक अपने नई गाड़ियां लॉन्च करने में लगा हुआ है।
अपने शानदार फैमिली Car लवर के लिए टाटा मोटर्स लेकर आ रहा है TIAGO का नया फेसलिफ्ट अवतार। इस बार की टाटा टियागो पूरी तरीके से बदली जा चुकी है वही पुराने प्राइस सेगमेंट के साथ मगर एक नए अंदाज में। Tata TIAGO न्यू जनरेशन मॉडल कंपनी के न्यू अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार कर गया है।
इस बार गाड़ी में आपको स्पोर्टी फील का डिजाइन देखने को मिलेगा जो की बताया जा रहा है की अल्ट्रोज के जैसा ही होने वाला है, या तो उससे बेहतर गाड़ी में आपको नए इंटीरियर हाईटेक टेक्नोलॉजी फीचर्स मिल जाएंगे साथ ही साथ यह गाड़ी जबरदस्त हाइब्रिड इंजन के साथ पावरफुल माइलेज का जबरदस्त मेल देने वाला है। यह गाड़ी भारत में लॉन्च होते ही धमाकेदार बुकिंग के साथ हिट हो जाएगी।
गाड़ी का डिजाइन
गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो टाटा टियागो न्यू जनरेशन मॉडल में आपको एक शानदार कंपलेक्स स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा। गाड़ी के फ्रंट को रीडिजाइन करते हुए आपको कनेक्टेड ड्यूल के साथ हाईवे प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, फाग लैंप, ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रील और एक शानदार स्पोटी फ्रंट लुक देखने को मिलेगा की रियर साइड भी कनेक्टेड टेल लाइट्स का सेटअप मिलेगा साथ ही TATA TIAGO की crome बैचिंग साइड प्रोफाइल इलेक्ट्रिक टर्न निडिकेटर और 14 से 15 इंच की प्रोफाइल वाले R15 अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी। ये गाड़ी काफी लो प्रोफाइल रहने वाली है जिसमें आपको स्पोर्टी स्लिप डिजाइन कई जगह स्पोर्टी ग्राफिक्स, ड्यूल टोन कलर ऑप्शन और कई जगह क्रोम का इस्तेमाल भी करते हुए गाड़ी की ओवरऑल फील और डिजाइन को काफी प्रीमियम और स्पोर्टी रखा गया है।
गाड़ी का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी 5 से 6 सीटर रहेगी जिसमें एडजेस्टेबल सेट, ऑटोमेटेकली रिमाइंडर, पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक पावर विंडो और क्लाइमेट कंट्रोल ड्यूल जोन AC और हरमन के साउंड स्पीकर्स देखने को मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको शानदार एनबिएंट लाइटिंग इंटीरियर और भी प्रीमियम बनाएगा। इसके अलावा इसमें आपको हरमन का ही शानदार एंटरटेनमेंट सिस्टम आएगा जो की 12 इंच का टच स्क्रीन रहेगा। इसमें आपको वाइस कमांड समेत 10 प्लस कनेक्ट कर फीचर्स App के थ्रू आप कंट्रोल कर सकते हैं। सेफ डिवाइस में टाटा की गाड़ियां कुछ काम नहीं सेफ्टी फीचर्स का खयाल रखते हुए गाड़ी मे आपको Aria 2.2, चार पार्किंग सेंसर, पांच air bag, 2 parking कैमरा, पुश बटन स्टार्ट एंड स्टॉप, एंटी लॉक पैकिंग सिस्टम और कई सारे हाईटेक सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। ओवर ऑल गाड़ी की परफॉर्मेंस पे आए तो न्यू जनरेशन टाटा टियागो के नए मॉडल में आपको कंपनी का लेटेस्ट नेचुरल एस्पायरेटेड 1.3 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल सीएनजी इंजन मिलेगा। यह इंजन 150 bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस गाड़ी में आपको टर्बो पेट्रोल मोड भी देखने को मिलेगा जो हाई परफार्मेंस स्पीड के साथ आएगा इसमें आपको CNG वेरिएंट भी मिलेगा जो की जबरदस्त 25 से 30 kmph का माइलेज दे पाने की क्षमता रखेगा और कंपनी साथ ही इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लांच करनेवाली है।